Rajasthan Political Crisis: 'हॉर्स ट्रेडिंग' के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान पुलिस ने भेजा समन

नई दिल्ली. राजस्थान में जारी सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) खत्म नहीं हुआ है. सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने साफ कर दिया है कि वे बीजेपी में शामिल नहीं होने वाले हैं. दूसरी तरफ अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शक्ति प्रदर्शन कर अपनी ताकत कांग्रेस पार्टी को दिखा दी है. राजस्थान में एक ऑडियो क्लिप सामने आई जिसमें दावा किया गया कि गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश की गई. इसके साथ ही कहा गया कि ऑडियो क्लिप में आवाज बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की है.

वहीं इस मामले में राजस्थान पुलिस के SOG ने गजेंद्र सिंह शेखावत को समन जारी कर दिया है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री से पूछताछ के लिए एसओजी ने समय मांगा हुआ है. इससे पहले  कांग्रेस नेता अजय माकन ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के इस्‍तीफे या उन्‍हें पद से हटाने की मांग की है.यह भी पढ़ें-Rajasthan crisis: ऑडियो टेप मामले में अजय माकन बोले- लोगों का चुनाव से भरोसा उठ जाएगा, गजेंद्र सिंह शेखावत दें इस्‍तीफा

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनसे लोकसभा चुनाव में अपने बेटे की हार का बदला ले रहे हैं. सूबे में जारी घमासान के बीच राजस्थान हाईकोर्ट में सचिन पायलट गुट की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई जारी है.