देश की खबरें | अरुणाचल सरकार युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है: मंत्री

ईटानगर, चार अप्रैल अरुणाचल प्रदेश के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री न्यातो दुकाम ने युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाले कौशल और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है।

दुकाम ने खाद्य और पेय क्षेत्र के प्रशिक्षुओं के लिए बृहस्पतिवार को आयेजित सम्मान समारोह में यह घोषणा की कि विभाग विस्तारित राज्य एप्रेंटिशशिप योजना के तहत के बाहर नौकरी या एप्रेंटिश करने वालों को नियमित वेतन के अलावा एक वर्ष का वजीफा प्रदान करेगा।

डिग्रीधारियों को बधाई देते हुए मंत्री ने उनसे अपने काम से प्रेम करने और अपने चुने हुए क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अपने कार्य से प्रेम करना विकास और सफलता की कुंजी है।’’

कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग ने ‘होंडा इंडिया फाउंडेशन’ और ‘विसन फाउंडेशन’ के सहयोग से ईटानगर में 25 लड़कियों सहित 30 प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया।

कम से कम 25 प्रशिक्षुओं को विभिन्न निजी फर्मों में नौकरी की पेशकश की गई।

युवाओं को अरुणाचल प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए कौशल विकास मंत्री के सलाहकार डॉ. मोहेश चाई ने उनसे राज्य की छवि चमकाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘आप आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं, आपकी सफलता अन्य बेरोजगार युवाओं को आपके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी नौकरियां सीमित हैं और निजी क्षेत्र में नौकरियां हासिल करना बेरोजगारी रोकने का विकल्प है। इसके लिए हमारे युवाओं को कौशल हासिल करने और नौकरियों के लिए राज्य से बाहर जाने के लिए तैयार रहने की जरूरत है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)