नयी दिल्ली, 12 सितंबर दिल्ली के एक कारोबारी से 15 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने के मामले में 2015 से फरार चल रहे 36 वर्षीय शख्स को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि विष्णु नामक आरोपी ने कारोबारी प्रणब सेठ को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने उसे 15 लाख रुपये नहीं दिये तो उनके विवाहघर के पंडाल को गिरा देगा।
उन्होंने बताया कि विष्णु को 2015 में दिल्ली की एक अदालत ने मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। उसे चार सितंबर को रामपुर जिले में उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसका पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार रूप नगर निवासी सेठ ने 2015 में अपनी शिकायत में बताया था कि वेव सिनेमा के पास उनका एक विवाहघर है।
यह भी पढ़े | पटना: BJP अध्यक्ष जे. पी नड्डा ने 2 दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे बिहार, CM नितीश कुमार से की लंबी चर्चा.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 384 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था।
राजौरी गार्डन थाने में मामला दर्ज कराया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY