नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अपराधियों को अवैध रूप से हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | EC ने ‘आइटम’ वाले बयान पर कमलनाथ से मांगा 48 घंटे में जवाब.
उन्होंने कहा कि आरोपी का नाम साजिद है और वह राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात क्षेत्र का रहने वाला है।
उन्होंने कहा कि आरोपी, अपराधियों को चार साल से हथियार और कारतूस उपलब्ध करा रहा है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास से 21 अर्ध-स्वचालित पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए जिन्हें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपराधियों तक पहुंचाने की योजना थी।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा, “हमें सूचना मिली कि साजिद जमानत पर जेल से रिहा हुआ है और वह फिर से हथियारों की तस्करी करने वाले अंतर-राज्यीय गिरोह में शामिल हो गया है। अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने के मामले में साजिद को इससे पहले विशेष प्रकोष्ठ द्वारा गिरफ्तार किया गया था।”
अधिकारी ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर जाल बिछाया गया और आरोपी को उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शास्त्री पार्क से गिरफ्तार किया गया जहां वह अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करने के उद्देश्य से आया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)