नैनीताल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक महेश नेगी (BJP MLA Mahesh Negi) के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज हैं. जिस मामले की पुलिस जांच कर रही हैं. लेकिन पीड़ित महिला चाहती है कि मामले की जांच सीबीआई (CBI) करे. क्योंकि उसे पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं हैं. इसको लेकर वह उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) में एक याचिका दाखिल की हैं. कोर्ट बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए जांच अधिकारियों से मामले में जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
पीड़ित महिला का आरोप है कि बीजेपी विधायक महेश नेगी ने वर्ष 2016 से उसके साथ नैनीताल, दिल्ली, मसूरी तथा देहरादून समेत कई स्थानों पर दुष्कर्म किया. महिला ने दावा किया कि विधायक से उसकी एक बच्ची भी है और उसका डीएनए टेस्ट (DNA Test) कर सच का पता लगाया जा सकता है. महिला ने कहा है कि वह अपनी मां की बीमारी के इलाज के सिलसिले में विधायक से मिली थी. जिसका फायदा उठाकर उन्होंने उसके साथ गलत काम किया. यह भी पढ़े: Rape Case Against BJP MLA Mahesh Negi: बीजेपी विधायक महेश नेगी पर महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस ने की पूछताछ
Sexual harassment case against Uttarakhand BJP MLA Mahesh Negi: Uttarakhand High Court seeks progress report from the investigating officer on a plea, demanding CBI inquiry in the case.
— ANI (@ANI) October 21, 2020
बता दें की पीड़ित ने 5 सितंबर 2020 को देहरादून में नेहरू कॉलोनी थाने में रेप और धमकी देने के मामले में महेश नेगी और उनकी पत्नी रीता नेगी के खिलाफ तहरीर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एफ़आईआर भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद दर्ज की थी जबकि विधायक की पत्नी की तहरीर पर ब्लैकमेलिंग की एफ़आईआर तुरंत दर्ज कर ली गई थी.