देश की खबरें | देश में अबतक करीब पांच करोड़ कोविड-19 जांच की गयी : स्वास्थ्य मंत्रालय
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, सात सितंबर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में 7.2 लाख परीक्षण कराये जाने के साथ ही देश में अबतक कोविड-19 की करीब पांच करोड़ जांच करायी गयी हैं।

एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस जांच में तेजी लाये जाने के बाद केवल पिछले दो सप्ताह में 1,33,33,904 परीक्षण किये गये।

यह भी पढ़े | प्रवर्तन निदेशालय ने ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को किया गिरफ्तार: 7 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उसने कहा, ‘‘ भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बहुत अधिक जांच हुई। रोजाना परीक्षण क्षमता 11.70 लाख के पार चली गयी है। भारत में अबतक कुल परीक्षण करीब पांच करोड़ (4,95,51,507) हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 7,20,362 जांच की गयीं।’’

उसने कहा कि केंद्र की नीतियां वैश्विक संदर्भ में लगातार उभर रही हैं और लोगों के व्यापक परीक्षण के लिए कई कदम उठाये गये हैं।

यह भी पढ़े | PM Narendra Modi Congratulates DRDO Scientists: हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल के सफल परीक्षण पर पीएम मोदी ने दी वैज्ञानिकों को बधाई.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हाल ही में सरकार ने अद्यतन एवं संशोधित परामर्श जारी किया है जिसमें ‘मांग पर जांच’ की व्यवस्था की गयी है। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को जांच के उच्च स्तर के लिए तौर-तरीके आसान करने के लिए व्यापक लचीलापन प्रदान किया गया है।’’

मंत्रालय ने कहा कि औसत रोजाना परीक्षण अगस्त के तीसरे सप्ताह के करीब सात लाख से बढ़कर सितंबर के पहले सप्ताह में दस लाख हो गये।

देश में कोरोना वायरस के मामले 42,04,613 हो गये जबकि अबतक 71,642 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे । पिछले 24 घंटे में 1016 मरीजों की जान चली गयी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)