राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं. उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या हताहतों में आम नागरिक भी शामिल हैं. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के अधिकारी देश की रक्षा के इच्छुक सभी लोगों को हथियार सौंपेंगे. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यूक्रेन के लोगों का भविष्य हर यूक्रेनी पर निर्भर करता है.’’ राष्ट्रपति ने उन सभी लोगों से आगे आने का आग्रह किया जो देश की रक्षा कर सकते हैं.
अंकारा: तुर्की में यूक्रेन के राजदूत ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सदस्य देश से अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने और रूसी जहाजों के लिए काला सागर के प्रवेश द्वार पर जलडमरूमध्य को बंद करने का आह्वान किया.
कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने कहा है कि रूसी सेना ने उत्तर, पूर्व और दक्षिण से यूक्रेन पर हमला शुरू किया है. सलाहकार ने कहा, ‘‘यूक्रेनी सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है." यहं भी पढ़ें : Russia-Ukraine War: CM मनोहर लाल ने यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से की अपील, कहा- शांत रहें और घबराएं नहीं
पोडोलीक ने बृहस्पतिवार को कहा ‘‘हमारी सेना दुश्मन को महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाते हुए मजबूती से लड़ रही है.’’ उन्होंने कहा कि नागरिक भी हताहत हुए हैं, लेकिन विवरण नहीं दिया. राष्ट्रपति जेलेंस्की के एक अन्य सलाहकार एरेस्टोविच ने कहा कि रूस ने हवाई अड्डों और विभिन्न अन्य सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है.