चंडीगढ़, 26 मार्च कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु सहित पार्टी के 20 नेताओं ने शनिवार को कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में बैठक की।
भुलत्थ से कांग्रेस विधायक और बैठक में मौजूद सुखपाल खैरा ने बताया कि यह बैठक पंजाब में पार्टी को जल्द पुनजीर्वित करने की कोशिशों का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि समान विचार के कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के पार्टी प्रत्याशियों और पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष ने पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा के सुल्तानपुर लोधी स्थित आवास पर बैठक की।
खैरा ने ट्वीट किया, ‘‘हम आश्वस्त हैं कि पार्टी भविष्य का फैसला गुण और ईमानदारी के आधार पर ‘बदलाव’ के जनादेश के तहत लेगी।’’
पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष के पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले सिद्धू ने बैठक की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से साझा की।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम पंजाब के अधिकारों और सच्चाई के लिए अच्छी मंशा व ईमानदारी से लड़ेंगे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)