इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में सोमवार को नियमित अभ्यास के दौरान सेना के एक प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसके दो पायलटों की मौत हो गयी. सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीसी) ने बताया कि लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर गुजरात सिटी में मुशशाक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
उसने एक बयान में बताया कि विमान के दोनों पायलटों- मेजर उमर और लेफ्टिनेंट फैजान की इस हादसे में मौत हो गयी. उमर इंस्ट्रक्टर पायलट थे और फैजान प्रशिक्षु. सेना के अनुसार हादसे की सटीक वजह का फिलहाल पता नहीं चला है. वैसे नीचे जमीन पर कोई हताहत नहीं हुआ. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलाबारी की
साब सफारी विमान से विकसित मुशशाक एक प्रशिक्षु विमान है जिसका उपयोग पाकिस्तानी सेना एवं वायुसेना करती है. पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान में कई विमान एवं हेलीकॉप्टर हादसे हुए हैं.