देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के पैरामेडिक स्टाफ ने सर्पदंश के पीड़ित एक व्यक्ति की जान बचाई

जम्मू, एक सितंबर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में रविवार को सर्पदंश के पीड़ित एक व्यक्ति को सेना के 'पैरामेडिक स्टाफ' की त्वरित कार्रवाई से बचा लिया गया। सेना के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि मोहम्मद राशिद को सुबह करीब नौ बजे जेरा वाली क्षेत्र में एक जहरीले सांप ने काट लिया, जिसके कारण उसे तत्काल परेशानी होने लगी तथा उसके शरीर के महत्वपूर्ण अंग अस्थिर हो गए।

उन्होंने बताया कि मरीज सेना की स्थानीय इकाई के चिकित्सा निरीक्षण कक्ष में पहुंचा।

प्रवक्ता ने बताया कि चिकित्सा निरीक्षण कक्ष के 'पैरामेडिक स्टाफ' ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा और सांप के जहर के प्रभाव को कम करने के लिए मरीज को 'एंटी-स्नेक वेनम' दिया।

उन्होंने बताया कि सूजन और एलर्जी प्रतिक्रियाओं के प्रबंधन के लिए 'हाइड्रोकार्टिसोन' भी दिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि राशिद की हालत स्थिर होने के बाद उसे चिकित्सा देखभाल और निगरानी के लिए सुरनकोट उप-जिला अस्पताल भेज दिया गया।

इस बीच आज दोपहर पुंछ जिले की मंडी तहसील के बाराचर्ड गांव में एक व्यक्ति पर जंगली भालू ने हमला कर दिया, जिससे पहले गंभीर रूप घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित अब्दुल अहद भट को इलाज के लिए पुंछ के जिला अस्पताल में भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)