देश की खबरें | अगले सप्ताह सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात जा सकते हैं सेना प्रमुख जनरल नरवणे
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे अगले सप्ताह सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा कर सकते हैं।

सत्रों के मुताबिक जनरल नरवणे के रविवार को रवाना होने की संभावना है।

यह भी पढ़े | Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा में रोडवेज बस और टेम्पो की आमने-सामने टक्कर, छह लोगों की मौत.

उन्होंने कहा कि सेनाध्यक्ष के सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में दो दिनों तक रहने की उम्मीद है। उनकी यात्रा के कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया जा रहा है।

सूत्रों ने कहा कि उनका पहला गंतव्य सऊदी अरब होगा ।

यह भी पढ़े | COVID-19 Updates in Bihar: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2.37 लाख हुई, रिकवरी रेट 97 प्रतिशत के आसपास.

सेनाध्यक्ष का दोनों देशों के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है।

पिछले कुछ वर्षों में सऊदी अरब और यूएई के साथ भारत के संबंधों में घनिष्ठता देखी गई है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)