Tokyo Olympics 2020: नौकायन में अर्जुन और अरविंद लाइटवेट डबल स्कल्स में 11वें स्थान पर
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

तोक्यो, 29 जुलाई : भारतीय नौकायन खिलाड़ी अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह तोक्यो ओलंपिक की लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा में 11वें स्थान पर रहे जो इस स्पर्धा में ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है . भारतीय जोड़ी ने 6 : 29 . 66 का समय निकालकर फाइनल बी में पांचवां स्थान हासिल किया जो पदक का दौर नहीं था . भारतीय जोड़ी कुल 11वें स्थान पर रही .

आयरलैंड ने स्वर्ण, जर्मनी ने रजत और इटली ने कांस्य पदक जीता . अर्जुन और अरविंद बुधवार को पदक दौड़ से बाहर हो गए थे जब वे अपने दूसरे सेमीफाइनल में छठे और आखिरी स्थान पर रहे . उन्होंने 6 : 24 . 41 का समय निकाला था . यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020: बॉक्सर सतीश कुमार ने रिकार्डो ब्राउन को चटाई धुल, 4-1 से मुकाबला किया अपने नाम

दोनों सेमीफाइनल से शीर्ष तीन टीमें पदक दौर में पहुंची थी . इसके बावजूद अर्जुन और अरविंद ने ओलंपिक की नौकायन स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया . अर्जुन ने बोअर और अरविंद ने स्ट्रोकर की भूमिका निभाई . दोनों शनिवार को हीट में पांचवें स्थान पर रहे थे