जरुरी जानकारी | अप्रैल-दिसंबर में परिधान निर्यात 11.6 प्रतिशत बढ़कर 11.31 अरब डॉलर पर

नयी दिल्ली, 16 जनवरी एईपीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे बाजारों में अच्छी वृद्धि के कारण इस वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान देश का परिधान निर्यात 11.6 प्रतिशत बढ़कर 11.31 अरब डॉलर का हो गया।

परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) ने कहा कि यह उपयुक्त समय है जब भारत को बढ़ते अवसर का लाभ उठाने और वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति का विस्तार करने और नए बाजारों में प्रवेश करने की गति को तेज करने की जरूरत है।

एईपीसी के चेयरमैन सुधीर सेखरी ने कहा, "वैश्विक उथल-पुथल और प्रमुख बाजारों से कमजोर मांग के बावजूद पिछले छह महीनों से परिधान निर्यात में मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है"।

उन्होंने कहा कि भारतीय परिधान निर्यात के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है, जिसका मुख्य कारण उत्पाद की बेहतर स्वीकृति, बदलते उपभोक्ता रुझानों के अनुरूप बदलाव, कारखानों का अनुपालन पर ध्यान केंद्रित करना और उद्योग के अनुकूल नीतियां हैं।

सेखरी ने कहा कि निर्यात मुख्य रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस को बढ़ा है।

भारत टेक्स का आगामी संस्करण उद्योग को एक ऐसा मंच प्रदान करेगा जो देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बढ़ावा देते हुए बेहतर सहयोग और सोर्सिंग नेटवर्क का विस्तार करने में सक्षम होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)