जम्मू, 24 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि सीमा पर हालात काफी हद तक शांतिपूर्ण हैं और शांति भंग करने के किसी भी प्रयास से कड़ाई से निपटा जाएगा।
सिंह ने यह भी कहा कि कोविड-19 दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गए हैं।
पुलिस प्रमुख ने कहा, ''पुलिस और अन्य बल जम्मू-कश्मीर में शांति सुनिश्चित करने के लिये तत्परता से काम कर रहे हैं। सीमा पर हालात काफी हद तक शांतिपूर्ण हैं और शांति भंग करने के किसी भी प्रयास का करारा जवाब दिया जाएगा।''
सिंह ने यहां 32वें पुलिस जन मेले के विजेताओं को पुरस्कार वितरित करने के लिये आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
डीजीपी ने लोगों से कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की।
उन्होंने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 की दूसरी लहर की रोकथाम के लिये सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।''
सिंह ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को जरूरी सहायता प्रदान की जाएगी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि डीजीपी ने मौजूदा सुरक्षा हालात, कोविड-19 तैयारियों और बल के सामान्य प्रशासन से जुड़े मामलों की समीक्षा के लिये यहां पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता भी की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)