नयी दिल्ली, 16 नवंबर केंद्रीय और विभिन्न राज्य सुरक्षा बलों का आतंकवाद और आईईडी-रोधी एक अभ्यास शुक्रवार को गुरुग्राम में स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के अभ्यास क्षेत्र में संपन्न हुआ।
गुरुग्राम में एनएसजी के अभ्यास क्षेत्र में कमांडो को विभिन्न चुनौतियों और खतरों से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
एनएसजी ने बताया कि चार नवंबर को शुरू हुए इस अभ्यस में 31 पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 667 कमांडो ने हिस्सा लिया।
एनएसजी ने एक बयान में बताया, “टीमों को परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) की खोज, बमों को निष्क्रिय करने और बसों, मेट्रो ट्रेन, रेलवे ट्रेनों और विमानों सहित विभिन्न परिदृश्यों में चुनौतियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया।”
इस 10वें राष्ट्रीय संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यास का नाम ‘अग्निपरीक्षा’ और आठवें राष्ट्रीय संयुक्त आईईडी रोधी अभ्यास का नाम ‘विस्फोट कवच’ था।
इन अभ्यासों का उद्देश्य एनएसजी और राज्य बलों के बीच ‘समन्वय और तालमेल में सुधार’ करना था।
एनएसजी के महानिदेशक ब्रिघु श्रीनिवासन ने समापन कार्यक्रम के दौरान कहा कि एनसीजी राज्यों पुलिस बलों व कमांडो इकाइयों के साथ-साथ ‘ब्लैक कैट्स’ कमांडो बल की क्षमता निर्माण के प्रयास जारी रखेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)