नयी दिल्ली, नौ अगस्त दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए उपलब्ध टीके का मौजूदा भण्डार एक सप्ताह तक चलेगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी नवीनतम टीकाकरण बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कोविड-19 रोधी टीके की 11,099 खुराकें दी गयीं। बुलेटिन के मुताबिक 5,744 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी जबकि 5,355 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली । इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 1,19,785 लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया था।
दिल्ली सरकार की ओर से अब तक कोविड रोधी टीके की 1,06,90,855 खुराकें लगाई जा चुकी हैं, जिसमें से 77,50,023 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी है जबकि 29,40,832 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी है।
दिल्ली के पास सोमवार सुबह तक टीके का उपलब्ध स्टॉक एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें से कोवैक्सीन टीके की 3,55,820 खुराकें और कोविशील्ड टीके की 4,30,350 खुराकें मौजूद हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) को बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड टीकाकरण की मौजूदा गति के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करने में एक वर्ष का समय और लगेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)