शिलांग, 21 अप्रैल मेघालय में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से 42 वर्षीय महिला भी संक्रमित हो गई। वह महिला पहले से संक्रमित मरीज की पारिवारिक मित्र है। इसके बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इसकी जानकारी दी।
राज्य में,संक्रमण के सक्रिय मामले 11 हैं।
मुख्यमंत्री ने, सोमवार की रात में ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 से संकर्मित मरीज की पारिवारिक मित्र में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह पहले से ही पृथकवास केंद्ग में हैं। अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 12 हो गई जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 11 की हालत स्थिर है।’’
अधिकारियों ने बताया कि यह नया मामला कोविड-19 से संक्रमित डॉक्टर से जुड़ा है जिसकी 15 अप्रैल को मौत हो गई थी।
राज्य सरकार ने शिलांग सहित ईस्ट खासी हिल्स जिले को ‘रेड जोन’ घोषित कर दिया है।
उपमुख्यमंत्री प्रेस्तोन ताइसोंग ने कहा कि जिले में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ‘रेड जोन’ में लॉकडाउन में कोई राहत नहीं दी जाएगी।
इस बीच सरकार को लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे 10,287 लोगों के प्रार्थना पत्र मिले हैं जिनमें 3000 रुपये की आर्थिक मदद की मांग की गई है।
उन्होंने कहा, “हम सभी आवेदनों की जांच करने के बाद राज्य के बाहर फंसे लोगों के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराएंगे।यह इस बात का प्रमाण होगा कि हम जहां भी हों इस संकट की घड़ी में हम एक साथ हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)