अमरावती, 25 जुलाई आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए 26 जुलाई से सिंगापुर की छह दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे।
एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को बताया गया कि मुख्यमंत्री हैदराबाद से सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।
इस यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री प्रमुख वैश्विक कंपनियों के प्रतिनिधियों, मालिकों, प्रमुख उद्योगपतियों और जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात करेंगे।
बयान में कहा गया, ''नायडू 26 से 31 जुलाई तक सिंगापुर की छह दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जिसका मकसद आंध्र प्रदेश में निवेश आकर्षित करना है।''
यह यात्रा राज्य में तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेतृत्व वाली राजग सरकार के गठन के बाद से मुख्यमंत्री की दूसरी विदेश यात्रा है। इससे पहले उन्होंने जनवरी में स्विट्जरलैंड के दावोस की यात्रा की थी।
बयान के मुताबिक इस यात्रा के दौरान नायडू आंध्र प्रदेश के मजबूत बुनियादी ढांचे का उल्लेख करेंगे। वह पहले दिन एक तेलुगु प्रवासी बैठक में भी भाग लेंगे।
बयान में कहा गया कि वह इस साल नवंबर में होने वाले 'विशाखापत्तनम निवेश शिखर सम्मेलन' में क्षेत्र के उद्योगपतियों को आमंत्रित भी करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY