मुंबई, 14 अक्टूबर मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मुरजी पटेल और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की उम्मीदवार ऋतुजा पटेल ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किए।
जून में उद्धव ठाकरे नीत सरकार के हटने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला विधानसभा उपचुनाव होने जा रहा है और यह मुंबई में शिवसेना के वोटबैंक पर उनके गुट की पकड़ की पहली परीक्षा होगी।
भाजपा और उद्धव नीत शिवसेना दोनों ही दलों ने अपने उम्मीदवार के नामाकंन दाखिल के दौरान शक्ति प्रदर्शन किया।
ऋतुजा लटके के पति तथा निवर्तमान विधायक रमेश लटके के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था।
उद्धव ठाकरे नीत पार्टी की जीत का मतलब होगा कि शिवसेना के मतदाताओं के बीच उनके लिए समर्थन बरकरार है। साथ ही इससे पह भी पता चल सकेगा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में ठाकरे की सहयोगी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वोट भी उनकी प्रत्याशी को प्राप्त हुए हैं या नहीं।
वहीं, उपचुनाव में हार उद्धव ठाकरे के लिए एक और झटका साबित होगी क्योंकि जून में एकनाथ शिंदे की अगुवाई में 40 विधायकों और 12 सांसदों ने ठाकरे का साथ छोड़ दिया था।
इससे पहले दिन में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे बीएमसी में कार्यकारी सहायक (क्लर्क) के रूप में कार्यरत लटके को इसकी स्वीकृति का पत्र जारी किया, जिसके साथ ही लटके के नामांकन दाखिल करने का रास्ता साफ हो गया।
लटके ने तीन अक्टूबर को अपना इस्तीफा बीएमसी को सौंपा था। बार-बार अनुरोध के बावजूद 12 अक्टूबर तक इसे स्वीकार नहीं किया गया था, जिसके बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का रुख किया। उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को बीएमसी को उनका इस्तीफा स्वीकार करने का निर्देश दिया था।
वहीं, शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार की शुक्रवार को आलोचना करते हुए कहा कि जिस तरीके से उनकी पार्टी की प्रत्याशी ऋतुजा लटके को परेशान किया गया है, उससे लोगों में गुस्सा है।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि उन्हें 100 फीसदी भरोसा है कि लटके को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के घटक दलों के मत मिलेंगे। ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीएमसी पर लटके का इस्तीफा स्वीकार न करने का दबाव था।
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरीके से एक महिला (लटके) को परेशान किया गया, उससे लोगों में आक्रोश है। चाहे बीएमसी हो या राज्य सरकार, ऐसी कोशिश की गयी कि वह उपचुनाव न लड़ें।’’
इस बीच, भाजपा के प्रत्याशी मुरजी पटेल ने शुक्रवार को नामांकन पत्र भरा। वह भाजपा और शिवसेना के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले धड़े के संयुक्त प्रत्याशी हैं। उनके साथ भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार, विधायक नितेश राणे तथा मंत्री एवं शिवसेना के शिंदे धड़े के प्रवक्ता दीपक केसरकर भी मौजूद रहे।
केसरकर ने बृहस्पतिवार को कहा था कि भाजपा और मुख्यमंत्री शिंदे की अगुवाई वाली ‘बालासाहेबंची शिवसेना’ विधानसभा उपचुनाव के लिए संयुक्त प्रत्याशी खड़ा करेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)