खेल की खबरें | अनास्तासिया 10 साल में अंतराल पर फेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में

इस 31वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 2011 में अपने एकमात्र क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

अनास्तासिया आस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं लेकिन किसी मेजर के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकीं।

इस 29 साल की खिलाड़ी को ऐसा करने के लिये 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स को पराजित करना पड़ सकता है।

सातवीं वरीयता प्राप्त सेरेना चौथे दौर में एलिना रिबाकिना से भिड़ेंगी और इस मैच की विजेता का मुकाबला अनास्तासिया से होगा।

स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी है।

गैर वरियता प्राप्त दो खिलाड़ियों के मुकाबले में जिदानसेक ने रोमानिया की सोराना सिर्स्टी को 7-6, 6-1 से शिकस्त दी।

पहले दौरे में छठी वरीयता प्राप्त बियांका आंद्रेस्क्यू (डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज) को हराने वाली 23 साल की इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट से पहले किसी भी शीर्ष 10 रैंकिंग वाली खिलाड़ी को नहीं हराया था।

इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन के दूसरे दौर में पहुंचना था। रोला गैरां पर वह दो बार पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गयी थी।

ग्रैंडस्लैम में इससे पहले कैटरीना सरेबोत्निक स्लोवेनिया की सबसे सफल महिला एकल की खिलाड़ी थी। वह फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन के चौथे दौर (अंतिम 16) तक पहुंची थी।

विश्व रैंकिग में 33वें स्थान पर काबिज पाउला बाडोसा भी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची। स्पेन की 33वीं रैंकिंग के खिलाडी ने रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज मार्केटा वोनड्रोयूसोवा को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)