Kisan Tractor Rally: किसानों की ट्रैक्टर परेड के बीच मंगलवार को आनंद विहार बस अड्डा बंद रहेगा
किसान आंदोलन (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 25 जनवरी. किसानों की ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर एहतियाती उपाय के तहत मंगलवार को आनंद विहार बस अड्डा पूरे दिन के लिए बंद रहेगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस से मिले अनुरोध के बाद बस अड्डे को बंद रखने का निर्णय लिया गया.

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के विशेष आयुक्त (संचालन) केके दहिया ने कहा, '' बचाव उपाय के तहत आनंद विहार बस अड्डा मंगलवार को बंद रहेगा। इस बस अड्डे को जाने वाली सभी बसों को सराय काले खां बस अड्डे भेजा जाएगा.'' यह भी पढ़ें-Farmers Protest: केंद्र पर दबाब बनाने की कवायद जारी, किसानों ने कहा-1 फरवरी को दिल्ली सहित अन्य इलाकों से संसद की ओर करेंगे पैदल मार्च

आनंद विहार बस अड्डा गाजीपुर बॉर्डर के पास दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच स्थित है. किसानों की ट्रैक्टर परेड सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से रवाना होगी.