देश की खबरें | नोएडा में अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव नाले में फेंका, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा, 26 जून नोएडा के थाना सेक्टर -113 क्षेत्र के सेक्टर 72 के पास बंद बोरे में एक व्यक्ति का शव नाले में मिला है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया भेज दिया है।

पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है और उसे आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कर शव नाले में फेंका गया है।

पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 72 के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बोरे में मिला है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिश्र ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है, शव की पहचान के प्रयास जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)