इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक संगठन ने ली 5 सहायताकर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी
कई वर्ष पहले बोको हराम से अलग हो कर बने 'द इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रॉविंस' ने जून में चेतावनी दी थी कि वह अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों और सेना की मदद करने वाले नाइजीरियाई लोगों को निशाना बनाएगा. नाइजीरिया के राष्ट्रपति सहायमाकर्मियों की हत्या के लिए पहले ही कट्टरपंथियों को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं.
अफ्रीका, 24 जुलाई: कई वर्ष पहले बोको हराम (Boko Haram) से अलग हो कर बने 'द इस्लामिक स्टेट (Islamic State) वेस्ट अफ्रीका प्रॉविंस' ने जून में चेतावनी दी थी कि वह अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों और सेना की मदद करने वाले नाइजीरियाई लोगों को निशाना बनाएगा. नाइजीरिया (Nigeria) के राष्ट्रपति सहायमाकर्मियों की हत्या के लिए पहले ही कट्टरपंथियों को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. कट्टरपंथी संगठनों पर नजर रखने वाले खुफिया समूह एसआईटीई के अनुसार संगठन ने अपने डिजिटल साप्ताहिक समाचार पत्र अल-नबा में सहायता कर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी ली.
एसआईटीई के अनुसार इन सहायताकर्मियों की हत्या रविवार को की गई और इसके बाद हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया. इस घटना से पूर्वोत्तर नाइजीरिया में चल रहे राहत प्रयासों को झटका लग सकता है, जहां आतंकवाद के चलते कम से कम 20 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. गौरतलब है कि सहायता कर्मी जब मोनगुनो और राजधानी मैदुगुड़ी के बीच एक मुख्य सड़क से गुजर रहे थे तभी उनका अपहरण किया गया था.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः 24 घंटे में आतंक पर सुरक्षाबलों का दूसरा बड़ा एक्शन, शोपियां एनकांउटर में 3 आतंकी ढेर
नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने एक बयान जारी कर मृतकों की पहचान देश के 'स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी', 'इंटरनेशनल चैरटीज़ एक्शन एगेंस्ट हंगर', 'रिच इंटरनेशनल एंड इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी' के सदस्यों के तौर पर की है. नाइजीरिया में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक एडवर्ड कैलन ने कहा, "वे प्रतिबद्ध मानवतावादी थे जिन्होंने हिंसा से प्रभावित क्षेत्र में कमजोर लोगों और समुदायों की मदद करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)