लंदन, चार जनवरी ब्रिटेन में लंदन भूमिगत ट्रेन में अकेली महिला के सामने आपत्तिजनक हरकत करने के दोषी ठहराए गए भारतीय मूल के 43 वर्षीय व्यक्ति को नौ महीने जेल की सज़ा दी गई है।
उत्तर लंदन के वेम्बली के रहने वाले मुकेश शाह को लंदन इनर क्रॉउन कोर्ट ने पिछले महीने आपत्तिजनक कृत्य करने का दोषी ठहाराया था और 10 साल तक उसे यौन अपराधों के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने का आदेश दिया था।
ब्रिटिश परिवहन पुलिस (बीटीपी) ने कहा कि यह घटना चार नवंबर 2022 को हुई थी और वह 10 साल तक यौन क्षति रोकथाम आदेश के अधीन रहेगा।
बीटीपी के जांच अधिकारी खुफिया सिपाही मार्क लुकेर ने कहा, “ शाह की घिनौनी हरकत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया है। साथ ही रिहाई के बाद वह भविष्य में ऐसा कृत्य फिर न कर सके इसके लिए उसपर प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। हम यौन अपराधों की रिपोर्ट को बहुत गंभीरता से लेते हैं और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अपनी क्षमता के मुताबिक सब कुछ करेंगे।”
अदालत को बताया गया कि रात 11 बजकर करीब 40 मिनट पर जब पीड़िता अकेली सुडबरी टाउन और एक्टन टाउन के बीच सफर कर रही थी तब शाह ट्रेन में सवार हुआ।
बीटीपी ने बयान में बताया, “ ट्रेन के खाली होने के बावजूद शाह जानबूझकर पीड़िता के सामने बैठा और पीड़िता ने देखा कि वह उसे घूर रहा है तो वह असहज हो गई। इसके बाद उसने देखा कि वह अपने कपड़े उतार कर हस्तमैथुन करने लगा।”
बयान के मुताबिक, “ पीड़िता ने उसके कृत्य की वीडियो बनानी शुरू कर दी और तब भी वह नहीं रूका तो महिला ने उसे वहां से चले जाने को कहा। पीड़िता ने घटना की जानकारी बीटीपी को दी और साथ में वीडियो भी दिया जिसके आधार पर शाह की पहचान की गई।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)