मुरैना/मध्य प्रदेश, 4 नवंबर: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मताबसैया थानांतर्गत जिगनी गांव में बुधवार सुबह एक घर में पटाखे (Crackers) बनाने के लिये रखी बारूद में विस्फोट होने से एक मकान ढह गया जिसमें एक दंपती और उनके एक साल के बेटे की मौत हो गयी. दंपती के तीन अन्य बच्चे इस घटना में घायल हो गये. पुलिस के उप मंडल अधिकारी (एसडीओपी) राजेन्द्र रघुवंशी (Rajendra Raghuvanshi) ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह लगभग 5.30 बजे जिगनी गांव में घटी.
प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पटाखे बनाने के लिये घर में रखे बारूद के कारण यह विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण मकान ढह गया और इसमें बंटी खान (30), उसकी पत्नी रुबी खान (27) और उनके एक साल के बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रघुवंशी ने कहा कि इस घटना में दंपती के तीन अन्य बच्चे घायल हो गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन लगने से पहले खान पटाखे बनाता था. हालांकि उसने लॉकडाउन के दौरान पटाखे बनाना बंद कर दिया था और मूंगफली बेचना शुरु कर दिया था. लेकिन पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाला बारुद घर में ही रखा था. बुधवार सुबह उसमें धमाका हो गया और उनका घर ढह गया. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.