Taiwan Earthquake: ताइवान में 6 की तीव्रता का भूकंप, 15 व्यक्ति मामूली रूप से घायल
Representative Image (Photo Credits: Pixabay)

इस भूकंप की वजह से 15 व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए. अमेरिकी भूगर्भिक सर्वेक्षण विभाग (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र ताइवान के युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित था.

ताइवान के केन्द्रीय मौसम प्रशासन के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गयी. भूकंप के कारण किसी व्यक्ति की मौत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है, यद्यपि बचावकर्मी अभी भी क्षति का आकलन कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : Trump Big Decision: अमेरिका में चीनी एप TikTok चला सकेंगे लोग, ट्रंप के आते ही 75 दिन के लिए बैन हटा

ताइवान के अग्निशमन विभाग ने बताया कि 15 लोगों को मामूली चोटों के कारण अस्पताल भेजा गया है. विभाग ने बताया कि इनमें एक बच्चे सहित वे छह लोग शामिल हैं, जिन्हें ताइनान शहर के नानक्सी जिले में एक मकान के मलबे से निकाला गया. एक प्रांतीय राजमार्ग पर स्थित झूवेई पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.