अमरावती, छह मार्च अमरावती की सांसद नवनीत राणा को उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक ऑडियो संदेश भेज जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्राथमिकी के मुताबिक, संदेश भेजने वाले ने निर्दलीय सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
पुलिस ने बताया, ''राणा को तीन मार्च को उनके फोन नंबर पर धमकी भरा संदेश मिला, जिसके बाद उनके निजी सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज की गई।''
ऑडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह अमित शाह और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
पुलिस ने राणा के सहायक की शिकायत पर छेड़छाड़, पीछा करने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)