श्रीनगर, 9 सितम्बर: जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग (Jammu-Srinagar Highway) पर जवाहर सुरंग के पास एक ट्रक से हथियार और गोला-बारूद बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, "संयुक्त अभियान में कुलगाम जिले में जवाहर सुरंग के पास मंगलवार आधी रात को दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया."
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को दो मैगजीन के साथ एक ए.के. राइफल, तीन मैगजीन तथा एक एम4यूएस कार्बाइन और 12 मैगजीन के साथ छह चीन निर्मित बंदूकें बरामद की हैं. उन्होंने बताया कि ट्रक जम्मू क्षेत्र के अखनूर से घाटी आ रहा था.
Based on inputs of Jammu & Kashmir Police, two suspects were arrested in a joint operation near Jawahar Tunnel, Kulgam midnight yesterday. An AK-47 rifle, an M4 US Carbine, 6 Chinese Pistols & magazines recovered from a truck coming from Jammu: Indian Army pic.twitter.com/en2VnfHkbL
— ANI (@ANI) September 9, 2020
बता दें कि मंगलवार को गांदरबल और उधमपुर जिलों को छोड़कर बाकी हिस्सों में सुरक्षा का हवाला देते हुए 4 जी मोबाइट इंटरनेट सुविधा नहीं शुरू करने का निर्णय लिया. हालांकि, उसने कहा कि 16 अगस्त को कश्मीर के गांदरबल और जम्मू के उधमपुर जिलों में प्रायोगिक आधार पर बहाल की गयी उच्च गति की इंटरनेट सुविधा इस माह के आखिर तक जारी रहेगी क्योंकि उसके दुरुपयोग की कोई खबर नहीं आयी है.