श्रीनगर, 12 अप्रैल: सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा में गंगबुग वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर बीएसएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था.
प्रवक्ता ने कहा, "सफल ऑपरेशन से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद हुई. इनमें छह अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), पांच हैंड ग्रेनेड, 23 चीनी हैंड ग्रेनेड, नौ 40-एमएम एमजीएल राउंड, एक पिस्तौल, नौ पिस्तौल मैगजीन, 65 पिस्तौल राउंड, एक एके-47 राइफल, पांच एके मैगजीन, एके-47 के 1,135 राउंड, एक आईईडी, 175 पिका गन राउंड, दो दूरबीन और दो पैसिव नाइट विजन साइटें शामिल हैं.“