खेल की खबरें | अमित पंघाल एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में

दुबई, 28 मई गत चैम्पियन अमित पंघाल (52 किलो) कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए ।

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय मुक्केबाज ने विश्व चैम्पियनिशप कांस्य पदक विजेता बिबोसिनोव को 5 . 0 से मात दी । रजत पदक विजेता पंघाल ने उन्हें तब भी सेमीफाइनल में हराया था ।

दुनिया के नंबर एक मुक्केबाज ने शानदार हमलों और जवाबी हमलों से प्रतिद्वंद्वी को चित किया ।

भारत की चार महिला मुक्केबाज भी फाइनल में पहुंच गए जिनमें छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम (51 किलो), लालबुआतसैही (64 किलो) पूजा रानी (75 किलो) और अनुपमा (प्लस 81 किलो) शामिल हैं ।

पूजा को वाकओवर मिला जब उनके प्रतिद्वंद्वी ने नाम वापिस ले लिया ।

दो बार की विश्व युवा चैम्पियन साक्षी चौधरी (54 किलो) को कजाखस्तान की दीना जोलामन ने हराया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)