विदेश की खबरें | अमेरिका के शीर्ष ऊर्जा राजनयिक भारत की यात्रा करेंगे
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वाशिंगटन, 24 जनवरी ऊर्जा क्षेत्र के एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक इस सप्ताह के अंत में भारत की यात्रा करने वाले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण ऊर्जा भागीदार और खनिज सुरक्षा साझेदारी का सदस्य है।

एक आधिकारिक घोषणा में मंगलवार को कहा गया कि 26 से 31 जनवरी तक अपनी यात्रा के दौरान ऊर्जा संसाधन सहायक विदेश मंत्री जेफ्री आर पायट नयी दिल्ली और हैदराबाद की यात्रा करेंगे।

नयी दिल्ली में वह साझा ऊर्जा प्राथमिकताओं और वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन के लिए महत्वपूर्ण खनिजों से संबंधित अवसरों और चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत-अमेरिका फोरम में दो समितियों को संबोधित करेंगे।

वह ऊर्जा परिवर्तन, विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला और ऊर्जा सुरक्षा के आसपास साझा एजेंडे पर वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हैदराबाद में वह ऊर्जा परिवर्तन में तेजी लाने और नवीकरणीय ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने के अवसरों का पता लगाने के लिए निजी क्षेत्र के अधिकारियों और नवप्रवर्तकों से मिलेंगे।

घोषणा में कहा गया है कि पायट भारत के तेजी से बढ़ते स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के भागीदारों के साथ वाणिज्यिक सहयोग को भी आगे बढ़ाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)