देश की खबरें | आंबेडकर मामला : कांग्रेस ने शाह का इस्तीफा मांगा, राजग के घटकों की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाए

इंदौर, 23 दिसंबर कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. बीआर आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग सोमवार को दोहराई।

प्रमुख विपक्षी दल ने सवाल किया कि केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) आंबेडकर के कथित अपमान पर चुप क्यों हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘शाह ने आंबेडकर के अपमान का अक्षम्य अपराध किया है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए।”

श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘संविधान विरोधी’ बताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल का पूरा तंत्र आंबेडकर पर शाह की ‘घटिया टिप्पणी’ के बचाव में उतर आया है।

उन्होंने कहा कि आंबेडकर पर शाह की विवादास्पद टिप्पणी के मामले में भाजपा के बड़े नेताओं के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौन धारण कर रखा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया कि राजग में शामिल तेदेपा और जदयू इस मामले में चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा, ‘‘अगर ये दल सामाजिक न्याय की बात करते हैं, तो वे आंबेडकर के अपमान पर चुप कैसे रह सकते हैं?’’

श्रीनेत ने राजग सरकार पर पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले के मुद्दे को संबोधित करने में कूटनीतिक रूप से विफल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा इस मुद्दे पर भारत में राजनीति भर करना चाहती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)