जरुरी जानकारी | आपूर्ति तंत्र के विस्तार के लिए अमेजन इंडिया ने शुरू किए 11 नए पूर्ति-केंद्र

कंपनी त्योहारों के सीजन से पहले अपनी पूर्ति भंडारण सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से वर्तमान में मौजूद नौ भंडारण केंद्रों का विस्तार भी किया है।

अमेजन इंडिया ने कहा कि नए पूर्ति केंद्र महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, असम, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में तैयार किये हैं। इन केंद्रों का निर्माण ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए जल्दी आपूर्ति को ध्यान में रख कर किया गया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘इसमें से कुछ केंद्र प्राइम डे सेल, 2021 से पहले शुरू हो जायेंगे जबकि सभी नए केंद्रों का संचालन त्योहारों के सीजन से पहले शुरू कर दिया जाएगा।’’

अमेजन इंडिया ने निवेश राशि का खुलासा किये बिना कहा कि उसके पास देशभर में 60 से अधिक पूर्ति केंद्र और आवश्यक एवं किराना वस्तुओं के लिए 25 से ज्यादा विशेष केंद्र हैं। कंपनी का दावा है कि भर में करीब 8.5 लाख बिक्रेता इकाइयां उसके बाजार मंच से जुड़ी हैं। कंपनी का कहना है कि वह 15 राज्यों में कुल 4.3 करोड़ वर्ग फुट भंडारण सुविधा वाले इन केंद्रों से इन बिक्रेताओं को मदद करती है।

अमेजन के एशिया प्रशांत , पश्चिम एशिया और लातीनी अमेरिका बाजार के ग्राहक पूर्ति परिचालन प्रभाग के प्रभारी उपाध्यक्ष अखिली सक्सेना ने कहा कि पूर्तिकेंद्रो का यह विस्तार भारत में छोटी और मझोली इकाइयों तथा ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने और उन्हें अधिक अधिकार सम्पन्न बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)