ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन के कर्मचारी वायरस के मद्देनजर ‘असुरक्षित’ कार्य स्थितियों को लेकर करेंगे हड़ताल
दो हफ्ते पहले, अमेजन ने घोषणा की थी कि वह अपने अमेरिका और यूरोपीय शाखाओं में कर्मचारियों को लाखों मास्क वितरित कर रहा है और तापमान जांच प्रणाली स्थापित कर रही है. (Photo Credits: AFP)

कर्माचारी अधिकार संगठन के एक समूह ‘एथेना कोअलिशन’ ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि यह “कर्मचारियों का अब तक सबसे बड़ा सामूहिक कदम है क्योंकि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर कर्मचारियों और जन स्वास्थ्य को सुरक्षित करने में कंपनी की विफलता को लेकर निराशा बढ़ गई है.” कारखानों के 300 से ज्यादा कर्मचारियों का यह प्रदर्शन अमेजन कोडर और इंजीनियिरों की ऑनलाइन हड़ताल से तीन दिन पहले हो रहा है. ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी पर वैश्विक महामारी की शुरुआत से ही अपने कर्मचारियों को ठीक ढंग से सुरक्षित नहीं कर पाने के साथ ही अमेरिका में कर्मचारियों को निकालने के आरोप लगते आए हैं.

एथेना के बयान में कहा गया, “हफ्तों तक, अमेजन कर्मचारी कार्यस्थलों पर असुरक्षित स्थितियों को लेकर आगाह करते रहे.” समूह ने 130 कारखानों की ओर इशारा किया जहां कर्मचारी कोविड-19 की चपेट में आए हैं और “30 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि भी हुई है.”

दो हफ्ते पहले, अमेजन ने घोषणा की थी कि वह अपने अमेरिका और यूरोपीय शाखाओं में कर्मचारियों को लाखों मास्क वितरित कर रहा है और तापमान जांच प्रणाली स्थापित कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)