अमर्त्य सेन की ‘हिंदू राष्ट्र’ संबंधी टिप्पणी का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं: भाजपा
BJP | Photo- X

कोलकाता, 28 जून : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के इस दावे को अस्वीकार कर दिया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से पता चलता है कि भारत एक ‘हिंदू राष्ट्र’ नहीं है. भाजपा ने कहा कि इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार दुनिया में सबसे अच्छा काम करे तो भी अमर्त्य सेन से उसको सराहना नहीं मिलेगी. यह भी पढ़ें : Bihar Constable Recruitment Question Paper Leak Case: बिहार सिपाही भर्ती प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच में प्रश्नपत्र ट्रांसपोर्टिंग में कमियों का खुलासा

उन्हें पार्टी के सत्ता में आने से पहले देश की स्थिति का आकलन करना चाहिए था, और इतने वर्षों के बाद वर्तमान स्थिति का भी.’’