Pilgrimage to Amarnaath: जम्मू से गुफा मंदिर के लिए 2,900 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना
Credit -Wikimedia commons

जम्मू, 24 जुलाई : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को जम्मू से 2,900 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चार लाख से अधिक तीर्थयात्री पहले ही बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या साढ़े चार लाख से अधिक थी.

भगवती नगर आधार शिविर से 103 वाहनों में 2,907 तीर्थयात्रियों का 27वां जत्था केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संरक्षण में तड़के 3:40 बजे रवाना हुआ. जत्थे में 2,194 पुरुष, 598 महिलाएं, 11 बच्चे और 104 साधु शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 1,773 तीर्थयात्रियों ने पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग को जबकि 1,134 ने छोटा लेकिन कठिन 14 किलोमीटर बालटाल मार्ग को चुना है. यह भी पढ़ें : Karnataka Dengue Cases: कर्नाटक में डेंगू का कहर, अब तक मिले 15,000 मामले, जानें स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने रोकथाम के लिए क्या कहा- VIDEO

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को जम्मू से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया था जिसके बाद से अब तक कुल 1,28,404 तीर्थयात्री यहां आधार शिविर से वार्षिक तीर्थयात्रा पर जा चुके हैं. अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी.