Karnataka Dengue Cases: कर्नाटक में डेंगू का कहर, अब तक मिले 15,000 मामले, जानें स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने संक्रमण के रोकथाम को लेकर क्या कहा- VIDEO
(Photo Credits ANI)

Karnataka Dengue Cases: कर्नाटक में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे प्रदेश की जनता डरी हुई हैं. प्रदेश में तेजी के साथ पैर पसार रहे इस महामारी को लेकर बुधवार 24 जुलाई को मीडिया से बातचीत में  राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने जानकारी देते हुए बताया कि "दिन-ब-दिनडेंगू के मामले प्रदेश में नहीं बढ़ रहे हैं.  लेकिन प्रदेश में अब तक 15,000 मामले पाए गए हैं. वहीं करीब 640 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिसमें 14 लोग ICU में भर्ती हैं.

स्वास्थ्य मंत्री राव ने वहीं आगे बताया कि बाकी जो सक्रिय मामले हैं, उनमें से करीब 2700 लोग घर पर ही घरेलू उपचार ले रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि डेंगू से मरने वालों के मौतों को किसी भी कीमत पर रोका जा सके. सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिता है कि डेंगू के कारण किसी की मृत्यु न हो इस पर सबसे ज्यादा ध्यान हैं. यह भी पढ़े: Dengue Cases In Ghaziabad And Noida: डेंगू के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, गाजियाबाद में 376 तो नोएडा में 289 पहुंचा आंकड़ा

डेंगू के मामलों को लेकर जाने स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा:

स्वास्थ्य मंत्री राव ने कहा सरकार नजर बनाए हुए  हैं: 

बेंगलुरु समेत प्रदेश के कुछ जिलों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन कुछ जिलों में डेंगू के मामले कम हैं. स्वास्थ्य मंत्री राव ने कहा कि सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर सर्तक हैं. प्रदेश के सभी अस्पतालों को इलाज की व्यवस्था की हैं. हम यह नहीं कह रहे हैं कि सब कुछ ठीक ठाक हैं. सरकार इस महामारी को लेकर नजर बनाए हुए हैं.