देश की खबरें | अमरिंदर सिंह का अधिकारियों को निर्देश, स्पूतनिक-वी टीके की खरीद की संभावनाएं तलाशें

चंडीगढ़, 16 मई कोविड-19 टीके की किल्लत के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 18-44 आयुवर्ग समूह के लोगों का टीकाकरण किए जाने के लिए रविवार को अधिकारियों को रूसी टीका स्पूतनिक-वी खरीदने की संभावनाएं तलाश करने के निर्देश दिए।

एक सरकारी बयान के मुताबिक, कोविड समीक्षा बैठक को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 18-44 आयुवर्ग समूह के लिए शुरुआत में प्राप्त हुईं कोविशील्ड टीके की एक लाख खुराकें लगभग पूरी तरह उपयोग हो चुकी हैं।

सिंह ने मुख्य सचिव विनी महाजन को इस आयुवर्ग के लिए वैकल्पिक टीके के तौर पर स्पूतनिक-वी खरीद जाने के संबंध में निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अगले चरण में अन्य श्रेणियों विशेषतौर पर शिक्षकों का टीकाकरण किया जाना चाहिए ताकि जल्द से जल्द स्कूल खोले जा सकें।

टोसिलीजुमैब दवा की निरंतर कमी का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की थी और उम्मीद जतायी कि सोमवार तक दवा की कुछ मात्रा उपलब्ध हो जाएगी।

उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ समन्व्य स्थापित करने को कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)