Ganga Sagar Mela 2023: पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेले में सभी संकेत चिह्न, बैनर हिंदी, अंग्रेजी और बंगाली में होंगे

गासागर मेले में बड़ी संख्या में आने वाले हिंदी भाषी तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी संकेत चिह्न (साइनपोस्ट), बैनर और होर्डिंग हिंदी में भी लिखे जाने की विशेष व्यवस्था की है ताकि हिंदी भाषी तीर्थयात्रियों को यहां रहने के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Ganga Sagar Mela 2023 (Photo Credits: File Photo)

कोलकाता, 11 जनवरी : गंगासागर मेले (Ganga Sagar) में बड़ी संख्या में आने वाले हिंदी भाषी तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने सभी संकेत चिह्न (साइनपोस्ट), बैनर और होर्डिंग हिंदी में भी लिखे जाने की विशेष व्यवस्था की है ताकि हिंदी भाषी तीर्थयात्रियों को यहां रहने के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने साइनपोस्ट, बैनर, होर्डिंग और दिशा बोर्ड अंग्रेजी और बंगाली के अलावा हिंदी में लिखे जाने का फैसला किया है, ताकि तीर्थयात्रियों को दिशाओं को समझने और दक्षिण 24 परगना जिले में सागर द्वीप तक कैसे पहुंचा जा सके, इसे समझने में मदद मिल सके. यह भी पढ़ें : भागवत की टिप्पणी पर सिब्बल का तंज, ‘इंसान को इंसान ही रहना चाहिए’

अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘गंगासागर मेले के दौरान पश्चिम बंगाल में लाखों हिंदी भाषी तीर्थयात्री आते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन्हें किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, हम द्वीप के रास्ते में सभी बैनर, होर्डिंग और दिशा-बोर्ड हिंदी में भी लगाएंगे.’’

Share Now

\