जरुरी जानकारी | विदेशों में बाजार टूटने से सभी तेल तिलहन के थोक दाम में चौतरफा गिरावट

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल विदेशों में दाम टूटने के बीच देश के बाजारों में मंगलवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल तिलहन सहित कच्चा पाामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के थोक कीमतों में चौतरफा गिरावट रही।

मलेशिया एक्सचेंज शाम साढ़े तीन बजे 2.5 प्रतिशत की ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर यहां बाजार बंद रहेंगे। शिकागो एक्सचेंज में 3-4 प्रतिशत की गिरावट चल रही है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में एक महीने पहले सीपीओ का दाम 1,060 डॉलर प्रति टन था जो अब घटकर 930-935 डॉलर प्रति टन रह गया है। इसी प्रकार महीने भर पहले पामोलीन तेल का भाव 1,030-1,040 डॉलर प्रति टन से घटकर 910 डॉलर प्रति टन रह गया।

इसी प्रकार सोयाबीन डीगम तेल का दाम महीने भर पहले के 1,025-1,030 डॉलर प्रति टन से घटकर 925-926 डॉलर प्रति टन रह गया है। सोयाबीन डीगम तेल के दाम में फिलहाल लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट चल रही है। यह रिकॉर्ड गिरावट को दर्शाता है क्योंकि अभी तक सोयाबीन डीगम तेल का दाम 950 डॉलर से नीचे नहीं गया था जो मौजूदा समय में 925-930 डॉलर रह गया है।

उन्होंने कहा कि तेल तिलहन उद्योग के लिए सारी परिस्थितियां बेहद नाजुक स्थिति की ओर संकेत करती हैं और हालात संभालना आसान नहीं होगा और इसके दूरगामी परिणाम होने की संभावना है। इसी तरह नकली बिनौला खल के कारोबार पर अंकुश नहीं लगा तो पूरा कपास उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा जिससे कपड़ा के साथ साथ तेल-तिलहन उद्योग जुड़ा हुआ है जहां काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिलते हैं।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,275-5,315 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,075-6,350 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,550 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,210-2,475 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,710-1,810 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,710-1,825 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,625 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,720-4,740 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,520-4,560 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)