देश की खबरें | सब ठीक तो विधायकों की बाड़ेबंदी क्यों : पूनियां
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 31 जुलाई भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस के अशोक गहलोत खेमे के विधायकों को जैसलमेर लो जाए जाने पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को कहा कि जब पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं तो बाड़ेबंदी क्यो?।

पूनियां ने ट्वीट किया, ‘‘सब एक हैं, कोई खतरा नहीं है, लोकतंत्र है, सब ठीक है तो बाड़ाबंदी क्यों? और बिकाऊ कौन है? उनके नाम सार्वजनिक करो; बाड़े में भी अविश्वास! जयपुर से जैसलमेर के बाद आगे तो पाकिस्तान है।’’

यह भी पढ़े | पंजाब में कोरोना के665 नए केस मिले, 16 की मौत: 31 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उल्लेखनीय है कि जयपुर के बाहर एक होटल में रुके मुख्यमंत्री गहलोत के खेमे के कांग्रेस विधायकों और उनकी सरकार का समर्थन कर रहे विधायकों को शुक्रवार को चार्टर्ड विमानों से जैसलमेर ले जाया गया है।

एक और ट्वीट में पूनियां ने लिखा है कि कांग्रेस को टूट से बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधायकों को जैसलमेर ले गए, कहां तक भागेगी सरकार?

यह भी पढ़े | नागरकोइल के पूर्व विधायक नंजिल मुरुगेसन पुलिस ने किया गिरफ्तार, 12 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार का लगा है आरोप.

वहीं संवाददाताओं से बातचीत में पूनियां ने कहा कि सरकार इस सत्र में भी विपक्ष द्वारा उठाये जाने वाले मुद्दों का सामना नहीं कर पायेगी, हम पूरी तैयारी के साथ प्रदेश के आमजन के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के लिये तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो स्थिति राजस्थान में है, वह पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों के लिए आत्मघाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)