12 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में नागरकोइल (Nagercoil) के पूर्व विधायक नंजिल ए मुरुगेसन (Nanjil A Murugesan) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उसे AIDMK के सदस्यता से पार्टी ने निकाल दिया. नंजिल ए मुरुगेसन साल 2011 और 2016 के बीच नागरकोइल विधानसभा सीट से विधायक रहा है. 53 साल के नंजिल मुरुगेसन को पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. वहीं इस घटना में पुलिस ने नाबालिक लड़की की मां के साथ अन्य 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांड में नाबालिक लड़की की मां भी शामिल थी.
बता दें कि पुलिस की स्पेशल टीम ने मुरुगेसन की गिरफ्तारी के साथ, पुलिस ने अब तक इस सनसनीखेज मामले पांच लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें लड़की की मां, पॉल, 66, और इदलाकुडी के 43 वर्षीय अशोक कुमार, और कोट्टार के कार्तिक, 28, शामिल हैं. इन भी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. आरोप लगने के बाद से ही पूर्व विधायक नंजिल ए मुरुगेसन फरार चल रहा था. लेकिन उसे पकड़ें ने लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई थी. सूचना मिलने पर पूर्व विधायक नंजिल ए मुरुगेसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल पीड़ित लड़की एक 20 के लड़के से प्रेम करती थी. इसी पीड़ित लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई. चूंकि लड़की नाबालिक थी इसलिए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. इसी दरम्यान पुलिस ने दोनों पकड़ लिया. जब लड़की को अदालत में पेश किया गया तो उसने जज के सामने बताया कि पूर्व विधायक नंजिल ए मुरुगेसन और उसकी मां के बीच संबंध थे. इस दौरान लड़की ने बताया कि साल 2017 में विधायक नंजिल ए मुरुगेसन ने उसके साथ रेप किया था. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज करने कहा, जिसके बाद आरोपी विधायक नंजिल ए मुरुगेसन फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.