खेल की खबरें | अंतिम दौर में सभी बाजियां ड्रा, प्रज्ञानानंदा संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे

प्राग, सात मार्च भारतीय खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा ने गुरुवार को यहां प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम दौर में जीत का भरसक प्रयत्न किया लेकिन उन्हें चेक गणराज्य के डेविड नवारा से अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।

प्रज्ञानानंदा इस बात से संतुष्ट हो सकते हैं कि वह कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में शीर्ष भारतीय के तौर पर खेलने उतरेंगे जो टोरंटो में चार हफ्ते बाद कराया जायेगा।

अंतिम दौर में 10 खिलाड़ियों के बीच पांच ड्रा रहे।

उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक अब्दुसत्तारोव (छह अंक) का विजयी अभियान जारी रहा और उन्होंने ईरान के परहम माघसूदलू को हराकर एक दौर शेष रहते ही खिताब जीत लिया।

प्रज्ञानानंदा के अलावा माघसूदलू और चेक गणराज्य के एनगुएन थाई डाई वान के नौ में से पांच पांच अंक रहे।

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश के रोमानिया के रिचर्ड रैपर्ट और डेविड नावारा के साथ 4.5 अंक रहे।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय विदित गुजराती तीन अंक से अंतिम स्थान पर रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)