खेल की खबरें | ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : अश्विनी-सिक्की की जोड़ी के बाद लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल से बाहर

बर्मिंघम, 19 मार्च भारत के लक्ष्य सेन शुक्रवार को यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड के मार्क कालजोऊ से 17-21 21-16 17-21 से हारकर बाहर हो गये।

यह मैच 55 मिनट तक चला जिससे पुरूष एकल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला युगल जोड़ी भी क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड की सेलेना पीक और चेरील सीनेन से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गयी।

विश्व में 30वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मैच में सेलेना और चेरील की 24वीं रैकिंग की जोड़ी से 22-24, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

अश्विनी और सिक्की ने इससे पहले गुरुवार की रात को दूसरे दौर के मैच में गैब्रिएला स्टोइवा और स्टेफनी स्टोइवा की 13वीं रैंकिंग की बुल्गारियाई जोड़ी को 33 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-10 से हराया था।

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व में 10वें नंबर की जोड़ी हालांकि दूसरे दौर में डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स सकारुप रासमुसेन से 16-21, 21-11, 17-21 से हार गयी।

विश्व में 13वें नंबर की जोड़ी से यह उनकी लगातार दूसरी हार है। इससे पहले स्विस ओपन में भी उन्हें नीदरलैंड की जोड़ी से हार मिली थी।

कालजोऊ पहले भी लक्ष्य को हरा चुके हैं, उन्होंने पहला गेम 17 मिनट में 21-17 से अपने नाम कर बढ़त हासिल की।

उन्नीस वर्षीय लक्ष्य ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए 11-6 से बढ़त बना ली और फिर इसे 21-16 से अपने नाम कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

दुनिया के 36वें नंबर के खिलाड़ी कालजोऊ ने हालांकि अंतिम गेम 21-17 से जीतकर मैच जीत लिया।

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)