कार्नेट को पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त झेंग क्विनवेन से 6-2, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। फ्रांस की 34 वर्षीय खिलाड़ी कॉर्नेट को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था. उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा. मैच के बाद कोर्ट पर आयोजित समारोह में फ्रांसीसी टेनिस महासंघ के अध्यक्ष गाइल्स मोरेटन और टूर्नामेंट निदेशक एमेली मौरेस्मो ने भी हिस्सा लिया. कार्नेट ने अपनी परिवार और फ्रांस के प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया. यह भी पढ़ें: अलेक्जेंडर ज्वेरेव से पहले दौर में हार के बाद फ्रेंच ओपन से बाहर हुए राफेल नडाल
उन्होंने कहा,‘‘ आपने मुझे अविश्वसनीय भावनाओं से ओतप्रोत किया है। यह विश्वास करना मुश्किल है कि ऐसा मैं आखिरी बार महसूस कर रही हूं.’’
वीडियो देखें:
11e mondiale. 6 titres WTA.
Première victoire à Roland-Garros à 15 ans !
Dernier match à Roland-Garros 19 ans plus tard, à 34 ans.
69 participations consécutives dans les tournois du Grand Chelem, le record féminin.
Bon vent Alizé Cornet.#rolandgarros pic.twitter.com/t0XpNbWTGG
— Tennis Legend (@TennisLegende) May 28, 2024
कार्नेट के नाम पर लगातार 69 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलने का महिला रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2007 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन से लेकर इस साल फ्रेंच ओपन तक प्रत्येक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। वह हालांकि कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)