खेल की खबरें | स्वियातेक को हराकर एलेक्सांद्रा इयाला सेमीफाइनल में

बाएं हाथ की 19 साल की खिलाड़ी एलेक्सांद्रा ने स्वियातेक को एक घंटे और 37 मिनट में 6-2, 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

महिला पेशेवर टूर पर फिलिपीन्स का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र खिलाड़ी एलेक्सांद्रा को इस डब्ल्यूटीए 1000 प्रतियोगिता के लिए वाइल्ड कार्ड मिला है और वह दुनिया की 140वें नंबर की खिलाड़ी हैं।

सेमीफाइनल तक के अपने सफर के दौरान एलेक्सांद्रा ने अब तक तीन ग्रैंडस्लैम विजेताओं को हराया है।

सेमीफाइनल में एलेक्सांद्रा की भिड़ंत अमेरिका की जेसिका पेगुला से होगी जिन्होंने ब्रिटेन की गैरवरीय ऐमा राडुकानु को तीन सेट चले कड़े मुकाबले में 6-4, 6-7, 6-2 से हराकर चार साल में तीसरी बार मियामी ओपन के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में 14वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव ने पैर की जकड़न से जूझने के बावजूद 23वें वरीय फ्रांसिस्को सेरुंडोलो को लगभग तीन घंटे में 6-7, 6-4, 7-6 से हराया।

सेमीफाइनल में दिमित्रोव की भिड़ंत नोवाक जोकोविच और सबेस्टियन कोर्डा के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगी।

इस बीच बारिश के कारण स्थगित पुरुष एकल के चौथे दौर के मैच में 17वें वरीय फ्रांस के आर्थर फिल्स ने शीर्ष वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)