अब अल्काराज का सामना टॉमी पॉल और रोबर्टो बतिस्ता ऑगुट के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
अल्काराज ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं आज अच्छा खेला और मैंने काफी ऊंचे स्तर का खेल दिखाया। ’’
महिलाओं के वर्ग में फ्रेंच ओपन उप विजेता जैस्मीन पाओलिनी अपने पहले विम्बलडन क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी क्योंकि चौथे दौर के तीसरे सेट में मेडिसन कीज पैर की चोट के कारण रिटायर हो गयीं, तब स्कोर 5-5 था।
इटली की खिलाड़ी जैस्मीन ने पहला सेट 6-3 से जीता था जबकि 2017 यूएस ओपन की उप विजेता कीज ने दूसरा सेट 7-6 से अपने नाम किया था।
जैस्मीन इस तरह पेशेवर युग में विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली इटली की पांचवीं महिला खिलाड़ी बनीं और अब वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इटली की पहली खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगी।
जैस्मीन का सामना कोको गॉफ और एम्मा नावारो के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY