अक्षय कुमार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान, प्रशंसकों से भी की अपील
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने प्रशंसकों से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया. राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित करने के राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी. कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया और लिखा कि उन्होंने निर्माण के लिए अपना हिस्सा दान कर दिया है.
मुंबई, 18 जनवरी: अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शुक्रवार को अपने प्रशंसकों से अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया. राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा एकत्रित करने के राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी. कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया और लिखा कि उन्होंने निर्माण के लिए अपना हिस्सा दान कर दिया है. अभिनेता ने लिखा, "यह बहुत खुशी की बात है कि श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या (Ayodhya) में शुरू हो गया है. अब हमारी योगदान देने की बारी है. मैंने शुरुआत कर दी है, आशा है कि आप भी इसमें शामिल होंगे. जय सियाराम."
53 वर्षीय अभिनेता ने वीडियो में कहा कि लोग ऐतिहासिक भव्य मंदिर के निर्माण में अपनी क्षमता के अनुसार योगदान दें. उन्होंने कहा, "मैंने शुरुआत कर दी है, मुझे यकीन है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे ताकि आने वाली पीढ़ियों को भगवान राम के जीवन, पथ और संदेश के अनुपालन के लिए प्रेरणा मिलती रहे."
वर्ष 2020 की दीपावली पर कुमार ने अपनी फिल्म राम सेतु की घोषणा की थी. फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा हैं. पिछले साल दिसंबर में कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तब मुलाकात भी की थी जब वह मुंबई के दौरे पर पहुंचे थे तथा राम सेतु पर चर्चा की थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)