अजित पवार ने विशालगढ़ किले का किया दौरा, कहा कि हिंसा में 2.85 करोड़ की संपत्ति क्षतिग्रस्त हुई
ajit pawar

पुणे, 19 जुलाई : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कोल्हापुर के विशालगढ़ किले का दौरा किया जहां रविवार को अतिक्रमण रोधी अभियान हिंसक हो गया और बड़े पैमाने पर संपत्ति को नुकसान पहुंचा था. इस दौरान 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

रविवार को मराठा शाही वंशज और पूर्व सांसद संभाजीराजे छत्रपति के नेतृत्व में पुणे से आए कुछ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं को निषेधाज्ञा के मद्देनजर किले के निचले हिस्से में ही रोके जाने के बाद स्थिति बिगड़ गई थी. उप मुख्यमंत्री पवार ने संवाददाताओं से कहा कि उपद्रवियों ने किले के समीप रहने वाले लोगों के वाहनों और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उन्होंने प्रत्येक पीड़ित को 50-50 हजार रुपये राहत राशि देने की घोषणा की. यह भी पढ़ें : Jodhpur: हेलमेट पहने बिना वाहन चला रही महिला को नशे में धुत होकर परेशान करने पर एएसआई निलंबित

पवार ने कहा, ‘‘प्रशासन द्वारा किए गए नुकसान के आकलन से पता चला है कि हिंसा में करीब 2.85 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ है. नुकसान के आकलन से संबंधित प्रस्ताव संभागीय आयुक्त कार्यालय को भेज दिया गया है. वहां से इसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा.’’