राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ की श्रेणी में
प्रतिकात्मक तस्वीर

नयी दिल्ली, 25 नवंबर : दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह ‘‘बहुत खराब’’ से ‘‘गंभीर’’ की श्रेणी में आ गई. राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 15 नवंबर तक ‘‘गंभीर’’ की श्रेणी में था लेकिन इसके बाद इसमें सुधार आया और यह 22 नवंबर तक ‘खराब’ अथवा ‘मध्यम’’ की श्रेणी में रहा.

यह भी पढ़े : West Bengal Assembly Election 2021: सौरव गांगुली को लेकर बड़ी खबर, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता के खिलाफ हो सकते हैं बीजेपी का चेहरा?.

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ऐप समीर के अनुसार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 रहा.

मंगलवार को एक्यूआई 388, सोमवार को 302, रविवार को 274,शनिवार को 251 , शुक्रवार को 296 और बृहस्पतिवार को 283 रहा.

यह भी पढ़े : पूर्व पीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने अहमद पटेल के निधन पर व्यक्त किया शोक: 25 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की निगरानी प्रणाली सफर के अनुसार बुधवार को एक्यूआई में सुधार के आसार हैं.